धमतरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी और चयन समिति का आभार मानते हुए रिसाईपारा पूर्व के पार्षद एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर क्रमांक 2 के अध्यक्ष योगेश लाल ने तीसरी बार निगम पार्षद चुनाव न लडऩे का एलान किया है। 20 वार्डों में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया है।
योगेश लाल ने कहा कि संगठन और चयन समिति ने मुझे दो बार पार्षद पद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया था। मंैने लगातार अपने सहयोगियों, वार्ड के निवासियों की बदौलत दो बार चुनाव जीता । चुनाव जीतने के बाद मुझसे वार्ड विकास के लिये जो भी बन सका, मैंने उसे पूरा करने का प्रयास किया। तीसरी बार भी मुझे पार्षद चुनाव लडऩे के लिये अधिकृत किया गया। जिसके लिये मैं संगठन के पदाधिकारियों एवं चयन समिति का आभार व्यक्त करता हूं। योगेश लाल ने कहा कि लगातर तीसरी बार चुनाव लडऩे की बजाये मुझे संगठन ने ब्लॉक अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके तहत मेरे क्षेत्र में 20 वार्डों में अब कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों का जिताने की जवाबदारी है। यदि मैं पार्षद चुनाव लड़ता तो अपने वार्ड तक सीमित रह जाता। अब मैं अपने क्षेत्र के वार्डों में पहुंचकर वहां के अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने के लिये कार्य करूंगा। श्री लाल ने रिसाईपारा पश्चित वार्ड के मतदाताओं का आभार व्यक्त भी किया। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिये वार्डों का भ्रमण प्रारंभ कर दिया है।