रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में विरोध का माहौल देखा जा रहा है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई जिलों में जमकर विरोध किया, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में भी गुरुवार को बैठक शुरू होने से पहले कार्यकर्ता अपने दल-बल के साथ पहुंचे हैं। सैकड़ों दावेदार राजीव भवन पहुंचे हैं। बता दें पिछले दो दिन से कांग्रेस भवन में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन जारी है, आज भी कुछ ही देर में बैठक शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव भवन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टिकट वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभव किया जा रहा है। वहीं, महामाया मंदिर वार्ड से टिकट की दावेदारी करने पहुंची कांग्रेस कार्यकर्ता ने टिकट नहीं मिलने की स्थिति में जान देने की बात कही है।
देखा जा रहा है कि टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में असंतोष का महौल बना हुआ है। इसी के चलते कई वार्डों के दावेदारों ने कांग्रेस भवन के सामने मोर्चा खोल दिया है।