नुआकचोट। मॉरीटानिया कोस्ट पर बुधवार को एक नाव दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार 57 प्रवासियों की मौत हो गई है। मॉरीटानियन न्यूज एजेंसी एएमआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नाव प्रवासियों को लेकर स्पेन जा रही थी कि नुआदिबू शहर से 15 मील की दूरी पर डूब गई। बचाव कार्य के दौरान 57 प्रवासियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि अन्य 74 लोगों को बचा लिया गया है। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन के मुताबिक नाव में 150 यात्री सवार थे, जिनमें से कुल 83 लोग बच गए हैं।