स्वयं सेवको ने खरतूली में एड्स जागरूकता अभियान चलाया

धमतरी। शासकीय उत्तर माध्यमिकप विद्यालय खरतुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई की स्वयंसेवकों ने मिलकर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता अभियान चलाया इसके तहत गांव के चौक चौराहों में नुक्कड़ सभा नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकालकर लोगों को खतरनाक लाइलाज बीमारी एडस के संबंध में सावधानी जागरूकता तथा सुरक्षा से इस भयंकर बीमारी से कैसे कैसे बचा जा सकता है इसे समझाया गया तथा एड्स फैलने के क्या क्या क्या कारण है तथा इसके संबंध में लोगों में क्या.क्या भ्रांतियां हैं इसे भी दूर करने का प्रयास किया गया प्रभारी शिक्षक आकाश गिरी गोस्वामी एवं डॉक्टर भूषण चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह जागरूकता अभियान चलाया गया इसके तहत एड्स जागरूकता अभियान पर आधारित अभिशाप नाटक का मंचन किया गया जो डॉक्टर भूषण चंद्राकर द्वारा संयोजित तथा आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित है जिसमें रोहन सोनबेर, भूमिका साहू, उदनारायण, हर्ष कुमार, धनेंद्र साहू, लकी, क्षमता, कीर्ति साहू, दीपांजलि,खुशबू, अमन कुमार, रमन सिंह, राहुल सिंह ,किशोर साहू, लव कुमार, मधुकांत, घनश्याम एवं वीरेंद्र ने अपने सहज अभिनय क्षमता से लोगों को जागरूक किया शाला के प्राचार्य टीआर नागवंशी सरपंच भोजराज सिन्हा शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्राम वासियों ने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *