परसतराई आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों के लिए शुरूआत की गई नई पहल

धमतरी। ग्राम परसतराई (धमतरी) में एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक ऊषाकिरण चन्द्राकर के मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहभागिता के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 एवं 02 के सभी कुपोषित बच्चों के लिए प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला परसतराई के शिक्षकगण द्वारा सुपोषित स्तर में लाने के लिए 06 माह का पैकेज निर्धारित करते हुए अंकुरित चना एवं मूंग की व्यवस्था की जा रही है। शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक श्री ठाकुर राम साहू एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक फनेन्द्र कुमार शांडिल्य के द्वारा इस कार्य को आगाज दिया गया और आगे भी सहयोग करने की इच्छा जताई गई। कुपोषित बच्चों के लिए की नई पहल के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांती साहू ममता नेताम, सहायिका तारा नेताम, कुलेश्वर साहू के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *