धमतरी। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 02 अक्टूबर 2019 से सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक ऊषाकिरण चन्द्राकर ने अपने परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण मुक्त केन्द्र बनाने का लक्ष्य देकर लगातार केन्द्रों का निरीक्षण कर पालकों एवं माताओं को प्रोत्साहित करते रहे। धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटियाडीह में चिन्हांकित कुपोषित बच्चे को सुपोषण स्तर में लाने के लिए टिकेश्वरी ध्रुव पति होमलाल ध्रुव जो दो जुड़वा बच्चे चि. योहान, पुत्री योहानी को जन्म दिया। जन्म के दौरान बच्चे का वजन लगभग 02 किलोग्राम था।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के प्रारंभ होते ही शिशुवती माता टिकेश्वरी ध्रुव को आंगनबाड़ी केन्द्र में गरम भोजन दिया गया। पर्यवेक्षक ऊषाकिरण चन्द्राकर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि शिशुवती माता को नियमित गरम भोजन देने एवं रेडी टू ईट का उपयोग करने कहा गया। नियमित पौष्टिक आहार मिलने से शिशुवती माता श्रीमती टिकेश्वरी ध्रुव के स्वास्थ्य में लगातार परिवर्तन एवं दोनों जुड़वा बच्चे का वजन 02 माह पश्चात चि. योवन 6.76 किलोग्राम सामान्य, पुत्री योहानी 6.05 किलोग्राम सामान्य स्थिति में है। इसका मुख्य कारण है कि शिशुवती माता एवं परिवार के सदस्यों के द्वारा दोनों बच्चों को सामान्य स्तर में लाने के लिए समय-समय पर दी जाने वाली पौष्टिक आहार का सेवन कराते गये।
शिशुवती माता टिकेश्वरी ध्रुव ने बताया कि-पैदाइसी के समय दोनो बच्चे काफी कमजोर थे। बच्चे को सही मात्रा में आहार नहीं मिलने से खूब रोते थे। पोटियाडीह सेक्टर की पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याणी पटेल मितानिन चंद्रिका साहू ने शिशुवती माता के अतिरिक्त परिवार के सभी सदस्यों को समझाइश दी की बच्चे के खानपान पर विशेष ध्यान देने कहा गया। अब दोनों बच्चे एकदम स्वस्थ प्रसन्न है। समय पर पौष्टिक आहार मिलने से बच्चे रोते नहीं है बल्कि उनकी वजन में दोगुना इजाफा हुआ है।