राकेश झुनझुनवाला ने इस स्टॉक पर लगाया बड़ा दांव, बढ़ाई हिस्सेदारी, 247 रुपये का है शेयर

अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर बाजार में दांव लगाते हैं तो आप अब केनरा बैंक ( Canara Bank share) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, वित्तीय वर्ष FY22 की चौथी तिमाही में दलाल स्ट्रीट के बिग बुल ने अस्थिर इक्विटी बाजार का फायदा उठाया और केनरा बैंक ने शेयरों पर बड़ा दांव खेला। झुनझुनवाला ने बैंगलोर स्थित केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनलाइज्ड बैंक है।
कितनी है हिस्सेदारी
केनरा बैंक हाल के शेयरों में से एक है जिसे झुनझुनवाला के पहले से ही फलफूल रहे पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। झुनझुनवाला में पिछले साल अगस्त में इस बैंकिंग शेयर के लिए झुकाव देखा गया था और तब से उन्होंने अपनी विकास क्षमता के अनुसार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2022 तक, झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 35,597,400 इक्विटी शेयर या 1.96% कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *