आधार कार्ड सेंटर ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत, UIDAI ने किया समझौता

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) ने तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौता किया है। समझौते के अनुसार, NRSC ‘भुवन-आधार’ पोर्टल विकसित करेगा जो पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों के स्थान की जानकारी देगा।
इसके अलावा यह पोर्टल निवासियों की जरूरतों के आधार पर संबंधित आधार केंद्रों के गंतव्य या स्थान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एनआरएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते पर यूआईडीएआई के उप-महानिदेशक शैलेंद्र सिंह और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत एनआरएससी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *