भारत ने पिनाका राकेट का किया सफल परीक्षण

नई दिल्‍ली। भारत ने शनिवार को पिनाका एमके-I एन्हांस्ड राकेट सिस्टम (Pinaka Mk-I Enhanced Rocket System- EPRS) और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन राकेट सिस्टम (Pinaka Area Denial Munition, ADM Rocket Systems) का पोखरण रेंज में सफल परीक्षण किया। देश के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बताया कि पिछले पखवाड़े के दौरान विभिन्न रेंज और युद्धक क्षमताओं के साथ कुल 24 ईपीआरएस राकेटों का परीक्षण किया गया है। सनद रहे पाकिस्‍तान ने भी सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का परीक्षण किया है।
पिनाका एमके-I एक अपग्रेटेड राकेट प्रणाली है जिसका पहले भी कई बार सफल परीक्षण किया जा चुका है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी पर इन राकेट प्रणालियों को डेवलप किया गया है। पिनाका एमके-1 राकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 45 किलोमीटर है। वहीं पिनाका-II राकेट सिस्‍टम की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है। इस राकेट प्रणाली को डीआरडीओ की दो प्रयोगशालाओं आयुध उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *