सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

20 हजार रूपये के लेन-देन को लेकर दो की हत्या
भिलाईनगर। कोहका के एक निजी स्कूल संचालक विजयनंदा वानखेड़े व उनके अकाउंटेंट आनंद बीबे की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महज 20 हजार रुपए के लिए स्कूल संचालक व उसके अकाउंटेंट की हत्या कर दी। मामला 10 वीं कक्षा में पास कराने लेकर हुए सौदे बाजी का है। पूरा घटनाक्रम पास कराने के एवज में रुपए के लेनदेन का है। पुलिस ने मामले में आरोपी पुरेन्द्र साहू व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में आज पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में एसएसपी अजय यादव ने पूरे मामले का खुालासा किया। एसएसपी के मुताबिक मामले का मुख्य आरोपी पुरेन्द्र साहू स्कूल संचालक वियजनंदा वानखेड़े व आनंद बीबे से काफी परेशान हो गया था। विजयनंदा वानखेड़े आरोपी पुरेन्द्र को पास कराने के एवज में 20 हजार रुपए माँंग रहा था। इसके लिए वह उसे लगातार परेशान कर रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक वानखेड़े व आनंद बीबे आरोपी के दादा को उनके घर जाकर परेशान कर रहा था। इस बात से व्यथित होकर उसने पूरी प्लानिंग के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। शव मिलने के बाद पहले मृतकों की शिनाख्त की गई उसके बाद अंडा क्षेत्र में तस्दीक की गई कि मृतक अंतिम बार कहांँ देखे गए थे। पूछताछ में दो लडक़ों के साथ देखे जाने की जानकारी मिली ओर इसी आधार पर पुलिस ने पुरेन्द्र साहू व उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया।
एसएसपी अजय यादव के मुताबिक लेनदेन का यह मामला महज 20 हजार रुपए का है। पुरेन्द्र साहू 10 वीं कक्षा में फेल हो गया था। पुरेन्द्र साहू 2018 में विजयनंदा वानखेड़े व आनंद बीबे के संपर्क में आया। दोनों ने पुरेन्द्र को पत्राचार के माध्यम से पास कराने का भरोसा देते हुए सौदा किया। पुरेन्द्र ने पत्राचार से परीक्षा दी और पास हो गया। पुरेन्द्र साहू का कहना है कि, वह अपने दम पर पास हुआ है। वहीं विजयनंदा वानखेड़े व आनंद बीबे दावा किया कि पुरेन्द्र को उन्होंने पास कराया। इसके एवज में विजयनंदा व आनंद ने पुरेन्द्र से 20 हजार रुपए की मांँग की। आरोपी पुरेन्द्र के मुताबिक वह रुपए देने में असमर्थ था जबकि दोनों लगातार फोनकर व उनके घर पहुंँचकर 20 हजार के लिए धमकाते थे।
ऐसी रही हत्या की प्लानिंग
लगातार धमकियों से परेशान पुरेन्द्र साहू ने हत्या की प्लानिंग की। इसके लिए उसने अपने एक नाबालिग दोस्त को साथ लिया। 2 दिसंबर को विजयनंदा वानखेड़े ने फिर से पुरेन्द्र को फोन कर रुपए की मांँग की। इस पर पुरेन्द्र ने अंडा आकर रुपए देने की बात की। पुरेन्द्र अपने नाबालिग साथी के साथ अंडा पहुंँचा जहांँ उसने विजयनंदा व आनंद से मुलाकात की। इधर पुरेन्द्र व उसके साथी ने विजयनंदा वानखेड़े को रुपए देने के बहाने रनचिरई खार क्षेत्र में नहर के पास ले गए। यहांँ पर विजयनंदा फोन आने पर बात करने लगा इसी दौरान पुरेन्द्र ने अपने बैग में रखे हथौड़े से वानखेड़े के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को नहर में फेंककर दोनों फिर से अंडा पहँुंचे। यहाँं आनंद बीबे से संपर्क कर विनायकपुर गाँंव में एक खेत के पास मिले। यहँां एक बार फिर रुपए को लेकर विवाद हुआ। मौका देखकर पुरेन्द्र ने आनंद के सिर पर भी हथौड़े से वार कर दिया। वार से आनंद जमीन पर गिर गया लेकिन वह जिंदा था। तब कुछ दूरी पर पड़े पत्थर को लेकर सिर पर मार दिया। इसके बाद भी आनंद जिंदा था तो पत्थर से ही उसका गला घोंट दिया और शव को छोडक़र फरार हो गए। पत्रकार वार्ता में अति.पुलिस अधीक्षक देहात लखन पटले, अति.पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पाटन आकाश राव गिरपुंजे, साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *