ढाका। महिला प्रोफेसर के बिंदी पहनने पर इसके साथ बदसलूकी करने वाले कॉन्स्टेबल को बांग्लादेश में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। दरअसल कॉन्स्टेबल ने महिला को धमकी दी थी कि अगर वह प्राइवेट कॉलेज में बिंदी पहनकर आएंगी तो वह उन्हें जान से मार देगा। ढाका मेट्रोपोलियन पुलिस ने कहा कि कॉन्स्टेबल नजमुल तारिक को प्रोफेसर लोता सुमदार पर हमला करने, उनके साथ गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रोफेसर लोता तेजगांव कॉलेज में मीडिया स्टडीज की लेक्चरर हैं।
ढाका के पुलिस कमिश्नर मोहम्मद शफिकुल इस्लाम ने बताया कि हमारी जांच में यह बात सामने आई है कि कॉन्स्टेबल इस घटना में लिप्त था, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले प्रोफेसर ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह पुलिसवाले के सामने असहज महसूस करती हैं, वह पुलिस वालों को देखकर डरती हैं, एक बार सिपाही ने अपनी बाइक को उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की थी, जब मैंने उसकी गाली-गलौज का विरोध किया था। इसके बाद महिला ने खुद की किसी तरह से जान बचाई थी, लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ चोट आई थी।
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे बांग्लादेश में इसको लेकर चर्चा हो रही है, कई संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लोग मांग कर रहे हैं कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जानीमानी अभिनेत्री सुबोर्ना मुस्तफा ने कहा कि बांग्लादेश का संविधान कहां हैं, जिसमे कहा गया है कि महिला बिंदी नहीं पहन सकती है। संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने मांग की कि सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए।