भिलाईनगर। भारतनाट्यम एवं कत्थक के प्रसिद्ध नृत्यांगना पश्चिम बंगाल के रहवासी श्रीमती सुपर्ना खासनोबीस का अपने परिवारिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भिलाई प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के सदस्यों ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया एवं उनसे चर्चा की गई । श्रीमती सुपर्णा खासनोबीस देश के विभिन्न प्रांतों में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी नृत्य प्रतिभा का लोहा मनवाने के चलते नृत्य जगत में अपनी अहम भूमिका रखती है और अपने नृत्य की कला प्रतिष्ठित रखने के लिए गरीब तबके के बच्चों को नि:शुल्क नृत्य सिखाने के साथ उन गरिब बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए छन्दम नृत्यकला मंच की स्थापना भी की है जो पश्चिम बंगाल के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों में आयोजित कार्यक्रम में अपनी नृत्यकला की प्रस्तुति देते हैं। इस मौके पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील, शिशिर मजुमदार, सुजीत कुमार, उत्तम शील, धर्मवीर ठाकुर, सुभाष राय, शंकरी, नमिता सहित अनेकों मौजूद थे।