भिलाईनगर। सीटू का 6वाँं छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन 1 से 3 दिसम्बर को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, बालोद, धमतरी, रायपुर, कोरबा, सूरजपुर व कोरिया जिले के मजदूर आंदोलन से जुड़े सीटू नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लिए। इसमें कोयला और इस्पात जैसे संगठित उद्योग सहित आंगनबाड़ी, हमाल रेजा कुली, मध्यान्ह भोजन जैसे असंगठित क्षेत्र से भी जुड़े साथी शामिल थे।
इस सम्मेलन के अवसर पर हुई आमसभा और खुले सत्र में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद तपन सेन, छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते, राज्य सीटू के अध्यक्ष बी सान्याल, इंटक के संजय सिंह, ऐक्टू के बृजेन्द्र तिवारी, एटक के हरीनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया।