हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है. अमावस्या तिथि का स्वामी पितृदेव को माना जाता है. अमावस्या तिथि को स्नान-दान करने का विधान है. अमावस्या तिथि को पितरों को प्रसन्न करने के बाद देवताओं को प्रसन्न किया जाता है. अमावस्या के दिन धर्म-कर्म के कार्यों से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. आइए जानते हैं कि साल 2024 में अमावस्या कब और किस दिन है.
साल 2024 की पहली सोमवती अमावस्या कब है?
नए साल 2024 में पहली सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल दिन सोमवार को है. उस दिन चैत्र अमावस्या होगी. पंचांग के अनुसार, पहली सोमवती अमावस्या की तिथि का प्रारंभ 08 अप्रैल को 03:21 एएम से होगा और इसका समापन उस दिन ही रात 11:50 बजे होगा.
साल 2024 की दूसरी सोमवती अमावस्या
नए साल की दूसरी सोमवती अमावस्या 2 सितंबर सोमवार को है, उस दिन भाद्रपद अमावस्या होगी. दूसरी सोमवती अमावस्या की तिथि 2 सितंबर को प्रात: 05:21 एएम से शुरू होगी और इसका समापन 03 सितंबर को प्रात: 07:24 एएम पर होगा.
साल 2024 की तीसरी सोमवती अमावस्या
नववर्ष 2024 की अंतिम और तीसरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर सोमवार को है. उस दिन पौष अमावस्या होगी. तीसरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को प्रात: 04:01 एएम से लेकर 31 दिसंबर को प्रात: 03:56 एएम तक है.
कब है मौनी अमावस्या 2024?
साल 2024 में मौनी अमावस्या 9 फरवरी दिन शुक्रवार को है. माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जानते हैं. इस दिन मौन व्रत रखा जाता है.
शनिश्चरी अमावस्या और भौमवती अमावस्या
जो अमावस्या शनिवार के दिन होती है, उसे शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं. वैसे ही जो अमावस्या मंगलवार के दिन होती है, उसे भौमवती अमावस्या कहते हैं. आइए देखते हैं साल 2024 में अमावस्या कब कब है?
साल 2024 में अमावस्या कब-कब है?
11 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पौष अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में पौष अमावस्या तिथि की शुरुआत 10 जनवरी की रात 8 बजकर 10 मिनट पर होगी और 11 जनवरी को शाम 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.
09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को माघ अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में माघ अमावस्या तिथि 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
10 मार्च 2024 दिन रविवार को फाल्गुन अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में फाल्गुन अमावस्या तिथि की शुरुआत 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.
08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को चैत्र अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में चैत्र अमावस्या तिथि 8 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और 8 अप्रैल की रात्रि को 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी.
08 मई 2024 दिन बुधवार को वैशाख अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में वैशाख अमावस्या तिथि 7 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर आरंभ होगी और 8 मई 2024 को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगी.
06 जून 2024 दिन गुरुवार को ज्येष्ठ अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 5 जून को रात 7 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और 6 जून को 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगी.
05 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को आषाढ़ अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में जुलाई महीने में आषाढ़ अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जुलाई को सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगी और 6 जुलाई को सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा.
04 अगस्त 2024 दिन रविवार को श्रावण अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में अमावस्या तिथि की शुरुआत 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर होगी और 4 अगस्त को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक श्रावण अमावस्या तिथि रहेगी.
02 सितंबर 2024 दिन सोमवार को भाद्रपद अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में अमावस्या तिथि की शुरुआत 2 सितंबर की सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर होगी और 3 सितंबर को सुबह 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को अश्विन अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में अमावस्या तिथि की शुरुआत 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट पर होगी और 3 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.
01 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को दिवाली, कार्तिक अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
01 दिसंबर 2024 दिन रविवार को मार्गशीर्ष अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि की शुरुआत 30 नवंबर को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगी और 1 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी.
30 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को पौष अमावस्या
शुभ मुहूर्त : साल 2024 में पौष अमावस्या तिथि की शुरुआत 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर होगी और 31 दिसंबर को 3 बजकर 56 मिनट पर अमावस्या तिथि समाप्त होगी.