भिलाई। आयुक्त रघुवंशी द्वारा नेहरू नगर, पीली मिट्टी चौक के समीप, आईटीआई खुर्सीपार के समीप तथा रूआबांधा तालाब के समीप स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण आज प्रात: 6 बजे से किया गया। सूखा कचरा गीला कचरा लाने वाले रिक्शा में यह देखा गया की सही तरीके से सूखे कचरे के डिब्बे में सुखा कचरा लाया जा रहा है तथा गीले कचरे के डिब्बे में गीले कचरा लाया जा रहा है अथवा नहीं। आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले रिक्शा चालक से कहा कि, जहांँ भी कचरा संग्रहण करने जाएं उन स्थलों में भी उन्हें सुखा कचरा अलग कर व गीला कचरा अलग करके देने के लिए आग्रह करें ताकि एसएलआरएम सेंटर में कचरा पूर्व से पृथक होकर आए और उसमें से सूखे कचरे को उनके वस्तु के आधार पर पृथक किया जा सके एवं गीले कचरे से खाद तैयार करने की प्रक्रिया की जा सके। निगम आयुक्त ने नेहरू नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर में सूखे कचरे को एकत्रित करने के लिए डिब्बे अवलोकन किया तथा उपस्थित जोन आयुक्त जोन 1 अमिताभ शर्मा व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि, डिब्बा में सूखे कचरे को उनके वस्तु के आधार पर जैसे कांच, प्लास्टिक, रबर, कागज, लोहे आदि को पृथक पृथक रखा जाए। वार्ड 4 राधिका नगर पीली मिट्टी एसएलआरएम सेंटर के निरीक्षण के दौरान होम लाल साहू द्वारा खुले में मूत्र तथा गंदगी फैलाएं जाने पर 500 का अर्थदंड लेकर समझाइश दी गई। आयुक्त ने एसएलआरएम सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने बेलिंग मशीन की पूरी प्रक्रिया देखी यह मशीन बिखरे हुए पॉलिथीन को दबाकर एक बंडल में परिवर्तित कर देता है जिससे पॉलीथिन दुबारा इधर उधर नहीं फैल पाती यह मशीन रूआबांधा, नेहरू नगर एवं खुर्सीपार के कचरा पृथककीकरण केंद्रों में स्थापित की गई है जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए है। नेहरू नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर में सी-डी कचरा का उपयोग कर गमला तैयार करने, मेन होल चेंबर बनाने, डिवाइडर, चेकर टाइल्स, ब्रिक्स आदि बनाने में उपयोग करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को दिए। खुर्सीपार स्थित एसएलआरएम सेंटर में खाद बनाने के लिए उपयोग में आने वाली जाली जिससे कचरे की छनाई की जाती है के आधार को सीमेंट आदि से जाम करने के निर्देश दिए गए है ताकि कार्य में अड़चन न हो। असामाजिक तत्व एवं चोरी आदि से बचने के लिए रूआबांधा, नेहरू नगर एवं खुर्सीपार स्थित एसएलआरएम सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है अब इस कैमरे से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आयुक्त ने खाद बनाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा खाद की गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश एजेंसी को दिए हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखकर उपस्थिति का जायजा भी अधिकारियों के द्वारा लिया गया।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त टी.पी.लहरें, जोन आयुक्त जोन 1 अमिताभ शर्मा, जोन आयुक्त जोन 2 सुनील अग्रहरि, जोन आयुक्त जोन 6 रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता जोन 4 संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, राजस्व विभाग के बालकृष्ण नायडू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।