भिलाई। संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट मिल एवं वायर रॉड मिल विभागों में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता के प्रदर्शन हेतु संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए संगठनात्मक उद्देश्यों को पूर्ण करने एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है। इसके अन्तर्गत कार्मिक को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र एवं कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
समारोह में महाप्रबंधक मर्चेन्ट मिल आर.जी.दलाल एवं महाप्रबंधक वायर रॉड मिल जेवियर बेक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अनुभाग प्रमुखगण विशेष रूप से उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में माह अक्टूबर-2019 के लिए शिवकुमार, चार्जमैन-सह-वरिष्ठ तकनीशियन, मर्चेन्ट मिल एवं मेघनाथ तारम, आपरेटिव्ह पैकपुल, वायर रॉड मिल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर निष्पादन प्राप्त करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ जे एस बघेल, कनिष्ठ अधिकारी कार्मिक-मिल्स जोन-1 द्वारा किया गया।