मुंबई-हावड़ा रूट बहाल,3 लोकल रद्द

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायगढ़ में दो मालगाडिय़ों में हुई टक्कर के 7 घंटे बाद मुंबई-हावड़ा रूट शुरू हो सका है। मरम्मत कार्य के चलते तीन लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अफसरों ने शाम तक मरम्मत काम पूरा होने की उम्मीद जताई है। सोमवार को जामगांव स्टेशन में दो मालगाडिय़ों में टक्कर होने के कारण 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बताया जा रहा है कि सिग्नल ओवरशूट होने के कारण यह हादसा हुआ है।
रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4.10 बजे हादसा उस समय हुआ, जब जामगांव में कोयला लोड मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। उसी समय झारसुगुड़ा तरफ से आयरन लेकर आ रही दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर तेज गति से आ रही थी। इसके बाद आयरन लोड मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाडिय़ों के 18 से डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।
इस हादसे के बाद ट्रेनों को रोक दिया गया था। इस दौरान एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही मालगाडिय़ों को जहां के तहां खड़ी कर दिया गया। इधर, जानकारी मिलते ही बिलासपुर और संबलपुर से रेलवे के अधिकारी और बचाव दल पहुंचे, जिन्होंने मेन लाइन को पहले शुरू किया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद मुख्य लाइन को चालू किया गया। इस दौरान 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।
दरअसल, इस हादसे के लिए सिग्नल ओवरशूट को कारण बताया जा रहा है। स्पष्ट है कि आयरन लोड मालगाड़ी की रफ्तार तेज थी। मतलब की उसे सिग्नल पास कर दिया गया था। लेकिन, जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। उसी ट्रैक पर दूसरी गाड़ी को कैसे पासिंग दी गई। यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *