15 वीं सिक्ख प्रीमियर लगेज-2023 आल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट

रायपुर

15 वीं सिक्ख प्रीमियर लगेज 2023 आल इंडिया क्रिकेट टूनार्मेंट के अंतर्गत शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में खालसा वारियर्स नांदेड़ ने चंडीगड़ सिंग को 4 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर व सिंग ए पंजाब के बीच खेला गया जिसमें रायपुर की टीम 59 रन से जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। फाइनल मैच रविवार को सुबह 11 बजे से एसईआरएसए क्रिकेट ग्राउंड डब्ल्यूआरएस में खेला जायेगा इसके मुख्य अतिथि समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया होंगे।

पहले सेमीफाइनल मैच में चंडीगड़ सिंग की टीम 17 ओवर खेलकर केवल 75 रन ही बना पायी। अकेले जसक्रीत सिंग मेहरा ने 35 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। खालसा वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजपाल सिंग ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट व रोमी ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। खालसा वारियर्स नांदेड़ की टीम ने भी जीत के लिए 76 रन बनाते तक 17.2 ओवर खेलकर 6 विकेट खो दिए। चरणजीत सिंग ने 31 व तेजपाल सिंग ने 24 रन का स्कोर किया। चंडीगड़ सिंग की ओर से जसक्रीत ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाये और 4 ओवरमें 22 रन देकर 3 विकेट लिए। नादेड़ की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। खालसा वारियर्स नांदेड़ के तेजपाल सिंग को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। जिसमें गगनदीप ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन का शानदार स्कोर किया। वहीं लकी जुनेजा ने 20 गेंद में 23 रन बनाए। सिंग ए पंजाब की ओर से गुरप्रीत सिंग ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी सिंग ए पंजाब की टीम लडखड़ा गई और 16.5 ओवर में केवल 84 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। केवल इंदरप्रीत सिंग ने 23 रनों का योगदान दिया। शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर की ओर से जसप्रीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 3 व लकी जुनेजा ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रायपुर की टीम ने 59 रन से शानदार जीत दर्ज की। शहीद भाई तारु सिंग फाउंडेशन रायपुर के गगनदीप को मैन आफ द मैच दिया गया।शनिवार को मैच के अतिथि थे चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, जितेन्द्र दोशी व नमित जैन। रविवार को फाइनल मैच रायपुर व नांदेड़ की टीम के बीच सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *