इस बार पटना में नहीं दिखेगा वायु प्रदूषण, नगर निगम खर्च करेगा 213 करोड़ रुपए; इसपर रहेगा फोकस

पटना। पटना नगर निगम ने वर्ष 2022-2023 के लिए सशक्त स्थायी समिति के समक्ष 1740 करोड़ 83 लाख तीन हजार 640 रुपये का बजट पारित किया। बजट में 48 करोड़ रुपये का अनुमानित मुनाफा दिखाया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार के बजट का आकार भी बढ़ाया गया है। पिछले वर्ष नगर निगम ने 1528 करोड़ रुपये का बजट पास किया था। इस बार के बजट की खास बात यह है कि वायु प्रदूषण से निपटने को 213 रुपये का प्रावधान है।
शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में सशक्त स्थायी समिति की विशेष बैठक बुलाई। इसमें वर्ष 2022-2023 के लिए बजट का प्रारूप रखा गया। साथ ही समिति के सदस्यों और पार्षदों की सलाहों को भी शामिल किया गया। इस बार के बजट में पर्यावरण पर फोकस करने की बात कही गई है। विशेष बैठक महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *