भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा सातवीं के बच्चों के लिए मप्र पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई संस्कृत की किताब में दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म माह गलत पढ़ाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार उनका जन्म पौष माह में हुआ था, जबकि इस पुस्तक में कार्तिक मास छपा है। अब जिले के अधिकारी वरिष्ठ कार्यालय को बताने की बात कह रहे हैं। जानकारी के अनुसार कक्षा सातवीं की संस्कृत की पुस्तक ‘सुरभि” के आठवें अध्याय में दसवें सिख गुरु गोविंदसिंह जी का जन्म सन 1666 में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को होना बताया गया है।अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह तिथि अक्टूबर-नवंबर में आती है। गुरु गोविंदसिंह का जन्म सन 1666 में पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पटना में हुआ था। यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से सामान्यत: जनवरी माह में आती है। हालांकि ये विवाद अब आला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और उन्होंने कहा कि विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर जल्द इसमें सुधार किया जाएगा।