नई दिल्ली । ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग की शुरुआत होगी।लीग के पहले मैच में सबकी नजरें देश की सबसे बड़ी बॉक्सर एमसी मैरीकॉम पर रहेंगी. वे पंजाब पैंथर्स की ओर से चुनौती पेश करेंगी।यह लीग 21 दिसंबर तक चलेगी. इस बार सभी छह टीमों ने दो-दो टीमें तैयार की हैं।यानी हर वजन वर्ग में उसके पास दो खिलाड़ी हैं. चोट की स्थिति में या खिलाड़ी के उपलब्ध न होने पर दूसरी टीम के खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा।छह बार की विश्व चैंपियन एमएसी मैरीकॉम ने कहा, इस साल विश्व चैंपियनशिप में जो कुछ हुआ, वह मेरे लिए एक सीख है।मैं अब ओलंपिक की तैयारियों के लिए इससे सबक लूंगी।बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों का जायजा लेने का एक अच्छा मंच है।