छत्तीसगढ़ में एक शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स रायपुर भेजी रिपोर्ट

बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 की एंट्री हो चुकी है। यहां एक 49 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। देश में पांच सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों में जेएन.1 पाया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आए मरीजों के सभी सैंपल में नया वेरिएंट मिला है। जो 40 से अधिक देशों में संक्रमण बढ़ा रहा है।

देश के 11 राज्यों में कोरोना बढ़ रहा है।बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शुक्ला ने बताया कि अब तक 136 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को बीते कुछ समय से खांसी और सर्दी थी। यह जांचने के लिए नमूना एम्स रायपुर भेजा जाएगा कि वेरिएंट नया है या पुराना। मरीज के विदेश यात्रा से वापस लौटने की बात कही जा रही है। मरीज शहर के तालापारा क्षेत्र का है।

इन राज्यों तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट
इन्साकॉग के अलावा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें बताया गया है कि जेएन.1 का संक्रमण देश के 11 राज्यों तक पहुंचा है। केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के अलावा गोवा, पुडुचेरी, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतजार है।

''''#WATCH | Chhattisgarh: On Covid-19 situation, Bilaspur Chief Medical and Health Officer Rajesh Shukla says, "Till now, 136 people have been tested. One of them has been tested positive in the RTPCR test. The patient had a cough and cold for a few days… The sample will be sent…''''''

– pic.twitter.com/LvpDkFGRLC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *