संजू का शतक और गेंदबाजों का दम… भारत ने रचा इतिहास, अफ्रीका को घर में घुसकर ODI सीरीज में दी मात

पार्ल

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 78 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. इसके साथ ही केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया.

इस मैच के हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने शानदार अंदाज में शतक जमाया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को टारगेट चेज नहीं करने दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

दरअसल, साउथ अफ्रीकी जमीन पर भारतीय टीम की यह किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने अफ्रीका में 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें से एक में ही जीत मिली थी. वो एकमात्र सीरीज 2018 में जीती थी. अब यह 9 में से दूसरी सीरीज जीती है.

अर्शदीप के आगे ढेर हो गई अफ्रीकी टीम

मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने 297 रनों का टारगेट दिया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवरों में 218 रन ही बना सकी. टीम के लिए टोनी डी जोरजी ने 87 गेंदों पर 81 रन बनाए. जबकि कप्तान एडेन मार्करम ने 36 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला.

दूसरी ओर भारतीय टीम की ओर से सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. खासकर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान को 2 विकेट मिले. जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीकी टीम के विकेट – 

पहला विकेट: रीजा हेंड्रिक्स (19), विकेट- अर्शदीप सिंह (59/1)
दूसरा विकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (2), विकेट- अक्षर पटेल (76/2)
तीसरा विकेट: एडेन मार्करम (36), विकेट- वॉशिंगटन सुंदर (141/3)
चौथा विकेट: टोनी डी जोरजी (81), विकेट- अर्शदीप सिंह (161/4)
पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन (21), विकेट- आवेश खान (174/5)
छठवां विकेट: वियान मुल्डर (1), विकेट- वॉशिंगटन सुंदर (177/6)
सातवां विकेट: डेविड मिलर (10), विकेट- मुकेश कुमार (192/7)
आठवां विकेट: केशव महाराज (14), विकेट- अर्शदीप सिंह (210/8)
नौवां विकेट: लिजाद विलियमस (2), विकेट- अर्शदीप सिंह (216/9)

संजू के शतक की बदौलत दिया बड़ा टारगेट

मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए. टीम ने 49 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और केएल राहुल (21) ने 52 रनों की साझेदारी कर पारी को थोड़ा संभाला. मगर राहुल के आउट होने के बाद संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 116 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाया.

तिलक 52 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन संजू डटे रहे और उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक 110 गेंदों पर लगाया. इसके बाद संजू भी 114 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट झटके. जबकि लिजाद विलियमस, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट – 

पहला विकेट: रजत पाटीदार (22), विकेट- नांद्रे बर्गर (34/1)
दूसरा विकेट: साई सुदर्शन (10), विकेट- ब्यूरन हेंड्रिक्स (49/2)
तीसरा विकेट: केएल राहुल (21), विकेट- वियान मुल्डर (101/3)
चौथा विकेट: तिलक वर्मा (52), विकेट- केशव महाराज (217/4)
पांचवां विकेट: संजू सैमसन (108), विकेट- लिजाद विलियमस (246/5)
छठवां विकेट: अक्षर पटेल (1), विकेट- ब्यूरन हेंड्रिक्स (255/6)
सातवां विकेट: वॉशिंगटन सुंदर (14), विकेट- ब्यूरन हेंड्रिक्स (277/7)
आठवां विकेट: रिंकू सिंह (38), विकेट- नांद्रे बर्गर (293/8)

अफ्रीका में भारत का वनडे सीरीज में रिकॉर्ड

कुल वनडे सीरीज: 9
भारत जीता: 2
साउथ अफ्रीका जीता: 7

वनडे में भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का दबदबा

यदि वनडे फॉर्मेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा कमजोर नजर आता है. ओवरऑल वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 94 मैच खेले गए, जिसमें से अफ्रीका ने 51 और भारत ने 40 मैच जीते हैं. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे.

जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भी भारत पर हावी रहती है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 40 मुकाबले खेले गए, जिसमें से मेजबान अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते हैं. जबकि भारतीय टीम को सिर्फ 12 ही मैचों में जीत हासिल हुई. दो मुकाबले बेनतीजा रहे.

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 94
भारत जीता: 40
साउथ अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3 

भारत-अफ्रीकी टीम का वनडे रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में)

कुल वनडे: 40
साउथ अफ्रीका जीता: 26
भारत जीता: 12
बेनतीजा: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *