ताजुद्दीन औलिया के उर्स में संदल के साथ निकाली पालकी

भिलाई। हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह नागपुर के उर्स पाक के मुबारक मौके पर साक्षरता चौक के सामने ताज दरबार में 17 मार्च गुरुवार की शाम बाबा ताज का दरबारी शाही संदल पूरी शानो शौकत के साथ निकला गया। ताज दरबार के गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक, दरबार की संचालक-संस्थापक हज्जन बदरूननिसां ताजी व ताज अंजुम ताजी की निगरानी पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संदल में धमाल डीजे की धुनों पर घोड़ों की चाल भी देखने लायक थी साथ ही बाबा ताज की पालकी के दीदार करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
संदल जहां जहां से गुजरा लोगों ने आगे बढ़कर बाबा ताज की पालकी के करीब आकर अपनी अकीदत पेश की। पूरे इलाके से घूमने के बाद संदल वापस ताज दरबार पहुंचा। जहां बाबा ताज के आस्ताने पर संदल की चादर और फू लों की चादर पेश की गई। बाबा ताज को सलाम पेश करने के बाद जायरीनों के लिए खास दुआएं भी मांगी गई। जिसमें मुल्क में अमन चैन, सभी परिवारों की खुशियां और रोजी-रोटी में बरकत के लिए खूब दुआएं की गई। ताज दरबार के गद्दी नशीन मोहम्मद सादिक ताजी का गुलाबों के हार से इस्तकबाल किया गया। ताज दरबार कमेटी की अध्यक्ष हज्जन बदरूननिशा ताजी ने बताया कि आखरी कड़ी के तौर पर लंगर रखा गया। जिसमें हजारों की तादाद में बाबा ताज के मुरीदो सहित उन्हें मानने वालों ने शिरकत की। आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर अहमद,फ हीम खान,पिंटू बर्मन,अशरफ अली,जांनिसार अख्तर,दिलीप वर्मा,मनीष गुप्ता,शेख प्यारे,अमरीक सिंह व चांद अली सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *