वाटर फॉल धसकुड में 3 लाख की लागत से बनेगा भवन

महासमुंद। पर्यटन स्थल धसकुड में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। आज रविवार को ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
आज रविवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वाटर फॉल धसकुड में भवन नहीं होने से दूरदराज से पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर्यटन स्थल को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। लेकिन भवन की सुविधा नहीं होने से दिक्कतें आती हैं। उन्होंने यहां भवन निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा पर सरपंच श्रीमती रूपा जयप्रकाश यादव, उपसरपंच हरखराम ध्रुव, जयप्रकाश यादव, रिखीराम, साहसराम, पंकज निषाद, चोवा यादव, संतू ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, रामलाल, वीरेंद्र सेन, पवन ध्रुव, गंगाराम निषाद, पुरूषोत्तम नायक, डोमार ध्रुव, बीरसिंग ध्रुव, लेखराम, हरियर सिंग, नंदलाल ध्रुव, लतेलू ध्रुव, दुकालू ध्रुव, कमल ध्रुव, संतराम नायक, ईश्वर निषाद, हेमलाल निषाद, भगेलू ध्रुव, साहरू यादव, रमेश नायक, नंदकुमार, प्रितम निषाद, खिलावन, सुखदेव यादव, रेवा यादव, बाहरू यादव, बाबूलाल ध्रुव, लोकेश ध्रुव, प्रकाश ध्रुव, प्यारेलाल यादव, धनाराम ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, लखन ध्रुव, अजय, ईश्वर, लाला ध्रुव, चैतराम यादव, मोहन पटेल, नहर यादव, किशुन ध्रुव, सियाराम, सुधराम ध्रुव, उत्तम ध्रुव, गंगाधर ध्रुव आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *