इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत के दौरे पर आना, माइकल वॉन ने दौरे से पहले इंग्लैंड को दी चेतावनी

नई दिल्ली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत के दौरे पर आना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है, तो ऐसे में दोनों टीमों के लिए इसकी अहमियत बहुत ज्यादा होगी। इंग्लैंड ने 11 दिसंबर को भारत दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिऐक्शन आया है। वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चेताया है और कहा कि भारत दौरे पर उनका बैजबॉल अप्रोच पूरी तरह से नष्ट हो सकता है। वॉन ने कहा कि भारत के खतरनाक स्पिन अटैक के खिलाफ बैजबॉल इंग्लैंड के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स के कार्यकाल में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल अप्रोच अपनाया है, जिसका उन्हें फायदा भी मिला है, लेकिन कहीं-कहीं नुकसान भी उठाना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी करने के अप्रोच को बैजबॉल का नाम दिया गया है। इंग्लैंड ने बैजबॉल अप्रोच अपना कर पिछले करीब डेढ़ साल में 18 में से 13 टेस्ट मैच जीते हैं।
 
वॉन ने यहां इंग्लैंड टीम को आगाह करते हुए याद दिलाया कि इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में स्पिनर नाथन लायन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे और यह रणनीति भारत में फुस्स साबित हो सकती है। वॉन ने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम एयू पर कहा, 'इंडिया में क्रिकेट खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल है, अगर आप एशेज देखेंगे तो नाथन लायन फिट था और अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे था सीरीज में। लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में कुछ ही ओवर हुए थे और नाथन अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। अगले सप्ताह उसने कहा था कि बैजबॉल के खिलाफ 2-0 से वह आगे हैं। यहां बात सिर्फ एक स्पिनर की हो रही है, लेकिन अगर आप एजबेस्टन में उसका फाइव विकेट हॉल देखेंगे, तो इंग्लैंड के बैटर्स घटिया शॉट खेलकर उनकी गेंदों पर आउट हुए थे।'
 
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। वॉन ने आगे कहा, 'अगर आप अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्पिनिंग विकेट पर खेलने उतरेंगे, तो आपका दिमाग चकरा जाएगा, आप शायद एकदम तबाह हो जाएंगे। वो वहां जाएंगे और बिल्कुल उसी तरह खेलेंगे, क्योंकि वह इस पर बात कर चुके हैं, भारत में वह इसके जरिए सफलता हासिल करना चाहेंगे। यह देखना शानदार होगा, लेकिन आपको टीम में तीन क्वॉलिटी स्पिनर रखने होंगे।' इंग्लैंड ने जैक लीच, रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया है। लीच सीनियर स्पिनर हैं, जबकि रेहान युवा गेंदबाज हैं और टॉम और शोएब ने फिलहाल कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *