भिलाईनगर। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आज जिलाधीश अंकित आनंद द्वारा अधिसूचना जारी करते ही दुर्ग जिले के 7 नगरीय निकाय में पार्षद पद के लिए 100 फॉर्म उम्मीदवारों ने खरीदा। जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम दुर्ग के लिए 71, भिलाई के दो वार्डों में उप चुनाव के लिए एक, नगर पालिका परिषद कुम्हारी के लिए 10, नगर पालिका परिषद अहिवारा के लिए तीन, नगर पंचायत धमधा के लिए 10, नगर पंचायल पाटन के लिए 3, एवं नगर पंचायत उतई के लिए 2 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने प्राप्त किया। दुर्ग में वार्ड 45 के लिए भाजपा से एक उम्मीदवार न फॉर्म जमा किया है।