लंदन। ब्रिटेन में ट्रक से 39 वियतनामी नागरिकों के शव बरामद हुए थे जिनमें से 23 शवों को शनिवार को उनके देश भेज दिया गया है। 16 शवों को पहले ही बुधवार को वियतनाम भेजा जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन शवों को हनोई स्थित हवाई अड्डे से एक विमान के जरिये रवाना किया गया। निरीक्षण और प्रमाणनन प्रक्रियाओं के बाद इन शवों को इनकें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।