एक और हनीट्रैप, वीडियो बनाकर अनाज व्यापारी से मांगे 20 लाख

रतलाम। मध्यप्रदेश में उजागर हुए हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई है, उससे पहले ही एक और हनीट्रैप का मामला सामने आ गया है। पुलिस ने रतलाम जिले के जावरा नगर में एक अनाज व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक 22 वर्षीय युवती व तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपितों ने अनाज व्यापारी का छह दिन पहले अश्लील वीडियो बनाया और 25 हजार रुपये व एक पांच ग्राम सोने की अंगूठी लूट ली। इसके बाद आरोपित युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी पर 20 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शुक्रवार को देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया कि जावरा के अनाज व्यापारी 45 वर्षीय पवन जैन पुत्र पारसमल जैन ने जावरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि महिमा (22) पुत्री चाल्स जान नामक युवती ने 24 नवम्बर को उसे विरियाखेड़ी ईंट के भट्टे के पास बुलाया और एक घर में ले गई। जहां अन्य आरोपित शिव उर्फ भोला (24) पुत्र अशोक नाकवाल निवासी लक्ष्मणपुरा, दिनेश उर्फ टका (20) पुत्र जुझारसिंह डिंडोर निवासी विरियाखेड़ी एवं कालू उर्फ अविनाश (20) पुत्र अर्जुन छपरी निवासी लक्ष्मणपुरा भी आ गए। फिर चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया और नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गए। इसके बाद युवती ने फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की।
एसपी तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने युवती को हनुमान ताल के पास से शुक्रवार को घेराबंदी कर पकड़ा और रुपये लेने के लिए वहां तीनों अन्य आरोपितों शिव, कालू और दिनेश को भी बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने युवक साथ गिरोह में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *