कछारडीह में 3 करोड़ की लागत से होगा नहर लाइनिंग कार्य

महासमुंद। कछारडीह जलाशय की नहरों में तीन करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सोमवार को नहर लाइनिंग कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार को कछारडीह जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौजूद थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कमलेश ध्रुव, हीरा साहू, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, संतोष साहू, राजा गंभीर, विवेक पटेल, दिनेश साहू, माणिक साहू मौजूद थे। भूमि पूजन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। लगातार इस दिशा में प्रयास करने के साथ ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन तीन साल के उनके कार्यकाल में अब तक 80 फीसदी से अधिक नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है। उन्होंने कहा कि कछारडीह जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य होने से पांच गांवों कछारडीह, अमारो, रायतुम, धनगांव व गजराडीह के करीब 635 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। लाइनिंग कार्य पूरा होने से न केवल सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अनावश्यक पानी रिसाव भी रूकेगा। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा मिलेगी। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। इसके पूर्व एसडीओ अशोक चंद्राकर ने नहर लाइनिंग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र दिवान, कृष्णा कुमार नर्मदा, समारू धृतलहरे, गिरधारी प्रधान, भागवत साहू, संतोष साहू, जमुना पटेल, पुष्पा बाई, सावित्री साहू, पुरन पटेल, मीना बाई, महेंद्र दीवान, संतोष सिन्हा, अरूण पटेल, भुनेश्वर यादव, मेमबाई टंडन, सुरेखा बाई, चमेली बाई, संतोराम साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *