सेल मुख्यालय से आये संदेश से भिलाई बिरादरी अचंभित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर आज अचानक इस्पात मंत्री, राज्यमंत्री और सेल चेयरमेन की तस्वीर वाली फ्लैक्स और पोस्टर, बैनर को हटा लिया गया। सेल मुख्यालय के संध्या 4 बजे आये इस्पात मंत्रालय के संदेश से संयंत्र में हडक़म्प मच गया। संदेश में स्पष्ट उल्लेख था कि, दो घंटे के अंदर पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स हटाकर सेल मुख्यालय नई दिल्ली को सूचित किया जाये। उल्लेखित निर्देश के तहत यह कार्यवाही महज दो घंटे में पूरी कर ली गई।
भिलाइ बिरादरी आज सेल मुख्यालय से आये एक संदेश का मजलूम पता चलते ही अचंभित रह गई। इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर सेल मुख्यालय द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को आज एक संदेश भेजा गया। इस पत्र में संयंत्र के भीतर लगाये गये इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस्पात राज्यमंत्री व सेल चेयरमेन के सभी तस्वीर हटा लिए जाने का निर्देश दिया गया। संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तस्वीर लगे पोस्टर-बैनर अथवा फ्लैक्स को ही यथावत रहने देने को कहा गया। विभागीय मंत्री व सेल चेयरमेन के तस्वीर वाली सभी प्रचार अथवा संदेशवाहक पोस्टर, फ्लैक्स को दो घंटे के भीतर हटाने के दिये गये निर्देश का पालन भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन समयसीमा में करते हुए सेल मुख्यालय को अवगत करा दिया है। लेकिन इस कार्यवाही को लेकर भिलाई बिरादरी आश्चर्यचकित है और इसका मतलब निकाले नहंीं निकाल पा रहे हैं।