भिलाई। सुपेला के आकाशगंगा क्षेत्र में एक महिला पर एक सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन वार के कारण उनके सिर से खून बहने लगा था। मौके पर लोगों भीड़ जमा हुई लेकिन केवल तमाशा देखने के लिए। महिला पर चाकू से हमला करने वाला चाकू लेकर वहीं घूमता रहा लेकिन किसी ने उसे पकडऩे की हिम्मत नहीं की।
सुपेला पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम राकेश गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता जवाहर नगर निवासी है। युवक आदतन नशेड़ी है। सुपेला चौक से दंपत्ति सेक्टर-9 मंदिर की ओर जा रहे थे इसी दौरान आरोपी युवक पहुंँचा और दंपत्ति को बाइक से गिरा दिया। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। वार खतरनाक हो सकता था लेकित दंपत्ति ने खुद को बचा लिया। इसके बाद भी चाकू का वार महिला के सिर के पास लगा। घटना के बाद आसपास काफी भीड़ लग गई। वहीं आरोपी राकेश आसपास ही चाकू लेकर घूमता रहा। सूचना पर पहुंँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।