मंत्री पटेल द्वारा गौशाला एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण

भोपाल। पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने सोमवार को बड़वानी जिले के ग्राम आमल्यापानी में गौशाला और दो सी.सी. रोड का लोकार्पण किया। वन विभाग द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से बनाई गई गौशाला में 100 गौवंश की क्षमता है। ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित होने वाली गौशाला में वृद्ध, बेसहारा गौवंश को चारा-पानी देने के साथ में चिकित्सा सुविधा दी जायेगी।
जन-समस्याओं का मौके पर निराकरण
मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस दौरान जन-समस्या निवारण शिविर में स्वयं ग्रामीणों से आवेदन लिये और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों से निराकरण करवाया। ग्रामीण रामसिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सी.सी. रोड के निर्माण से हम लोगों का विभिन्न फल्यों में आना-जाना आसान हो जायेगा।
उज्जवला योजना में नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण
मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में ग्रामीणों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा और सिलेण्डर सहित अन्य उपकरण भी वितरित किये। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि लकड़ी के स्थान पर गैस के चूल्हे पर खाना बनायें। इससे उनकी मेहनत और समय, दोनों बचने के साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुँचेगा।
छाया के लिये गौशाला में पौध-रोपण
पशुपालन मंत्री पटेल ने गौशाला परिसर में विभिन्न छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष बनने के बाद यहाँ रहने वाले गौवंश को प्राकृतिक सुरम्य वातावरण के साथ छाया भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *