24 घंटे में केवल 8013 मामले आए सामने,119 लोगों की मौत

नई द‍िल्‍ली। देशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण की रफ्तार थम ही नहीं रही हैै रोजाना ही नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, अब कोरोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होने से इसका ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है, जिससे महामारी से बिगड़ी स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। तो वहीं, अब देश में कोरोना की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देख मामूली राहत नजर आ रही है। आइये देखते हैं आज की ताजा रिपोर्ट में आंतक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा।
सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब 1.02 लाख (1,02,601) सक्रिय मामले ही बचे हैं. सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.23 करोड़ ( 4,23,07,686) हो गई है. कल के मुकाबले आज 2260 कम केस आए हैं. पॉजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसद हो गई है. कल कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए थे और 243 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में नए मामलों का आंकड़ा 8 हजार के करीब दर्ज हुआ है। वैसे कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती है। अब आज ही रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 8,013 नए मामले सामने आए हैं और 16,765 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए एवं 119 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
भारत में कोरोना के कुल मामले :
कुल मामले : 4,29,24,130
सक्रिय मामले : 1,02,601
कुल रिकवरी : 4,23,07,686
कुल मौतें : 5,13,843
कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :
तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,23,828 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,67,57,518 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही वैक्‍सीनेशन का दौर भी जारी है। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल 1,77,50,86,335 वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *