भूत पकड़ने की बात को लेकर युवक ने महिला पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

बेमेतरा.

बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक युवक ने महिला के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। घायल महिला का उपचार मुंगेली जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नवागढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि घटना 26 नवंबर की है।

आरोपी ब्यास नारायण यदू (यादव) पिता स्व.रामनाथ यदू उम्र 24 साल निवासी ग्राम मानिकपुर ने गांव के चन्द्रकली बाई के सिर में हत्या करने के उद्देश्य से कुदली से मारकर भाग गया था। वहीं चन्द्रकली के बेटे जलेश्वर यदू ने बताया कि इस साल पितृपक्ष के दौरान आरोपी ब्यास नारायण यदु की बहन को भूत पकड़ लिया था, जो बाद में ठीक हो गया।
उस समय ब्यास नारायण बोला था कि जो भी मेरी बहन को भूत पकड़वाया है,उसे जान से मार दूंगा। पुरानी भूत पकड़ने वाली बात के भ्रम में ही आरोपी ने चन्द्रकली बाई के ऊपर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने घटना के दो दिन बाद मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।