कीव। यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 3 बजे तक दुश्मन को कितना नुकसान हुआ है। मलयार के मुताबिक अब तक यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा 800 रूसी सैनिकों के मारे जाने का भी उन्होंने दावा किया।
रूस पर जापान ने लगाए अतिरिक्त प्रतिबंध
जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida ने टोक्यो में अपने आधिकारिक आवास पर सम्मेलन में यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में रूस के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की।
1 लाख यूक्रेन के लोग हुए विस्थापित
UNHCR के अनुमान के अनुसार, यूक्रेन में लगातार बन रहे और रूसी बलों द्वारा दागे जा रहे मिलाइलों की वजह से करीब 100,000 यूक्रेनियन विस्थापित हुए हैं।
रूस का चेरनोबिल पावर प्लांट पर कब्जा
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार माइखैलो पोडोलैक ( Mykhailo Podolyak) ने कहा कि रूसी बलों नेचेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ये कहना मुश्किल है कि पावर प्लांट रूसियों के हमले के बाद सुरक्षित बना होगा.
9 मंजिला इमारत में आग लगी
यूक्रेन की राजधानी कीव में 7a Koshytsa Street पर एक 9-मंजिला आवासीय बिल्डिंग में 4 से 9 मंजिलों तक भयानक आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर बचाव दल पहुंचा. इमारत में कई लोग फंसे हो सकते हैं।
यूक्रेन ने रूस के 800 से ज्यादा सैनिक मार गिराने का किया दावा
रूसी और यूक्रेन की सेना के बीच जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने युद्ध के दौरान रूस के 800 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा उन्होंने रूस के 7 विमान और 6 हेलीकॉप्टर को भी शॉट डाउन किया।
दोपहर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युक्रेन पर अमेरिकी प्रस्ताव पर चर्चा भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1:30 बजे होगी. यूक्रेन में हर बीतते मिनट के साथ हमले और ज्यादा तेज होते जा रहे हैं. यूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बड़ी रूसी सेना के सामने ये नाकाफी है. अब सबकी नजरें इस बात पर लगी हैं कि ये जंग कितनी देर तक चलेगी, क्योंकि रूसी सेनाओं ने महीनों की प्लानिंग के बाद यूक्रेन पर अटैक किया है
राजधानी कीव में दो बड़े धमाके हुए
यूक्रेन में रूसी सेना के हमले और तेज हो गए हैं. आज सुबह यूक्रेन के समय के मुताबिक सुबह करीब 4.30 बजे राजधानी कीव में दो बड़े धमाके हुए हैं. हालांकि इन धमाकों में अभी किसी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया-वोलोदिमर जेलेंस्की
राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं. गुरुवार को पहले ही दिन इस हमले में 137 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की ने तनाव के बीच दुनियाभर के देशों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया गया है।
अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने यूक्रेन के लोगों के लिए कठिन होंगे- जो बाइडेन
अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने यूक्रेन के लोगों के लिए कठिन होंगे. पुतिन उन्हें काफी तकलीफ दे रहा है, लेकिन यूक्रेन की जनता को आजादी के 30 साल हो गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि जो उनके देश को पीछे ले जाने की कोशिश करेगा, वो किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ‘
यूक्रेन को वित्तीय सहायता देगा विश्व बैंक
बीते गुरुवार जारी एक बयान नें विश्व बैंक (The World Bank) ने कहा कि यूक्रेन की मौजूदा हालत और सैन्य संकट को देखते हुए हम यूक्रेन की वित्तीय सहायता करने के लिए तैयार हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बातचीत
यूक्रेन रूस में चल रहे विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोनिक बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘ यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और इसके प्रभावों पर हमने ब्लिंकन चर्चा की है.’
रूस हमले में 137 लोगों की मौत
AFP रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं. ल्याशको से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार पहले दिन की लड़ाई के बाद मरने वालों की संख्या 137 हो गई है।
रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अब दोनों देशों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इन तमाम दावों के बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुके हैं. बताया जा रहा है रूस की सेना बहुत जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्जे में ले सकती है. इसके अलावा कल से ही यूक्रेन के आसमानों में रूस का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है. दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है।
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं. ल्याशको से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार पहले दिन की लड़ाई के बाद मरने वालों की संख्या 137 हो गई है।
इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीते गुरुवार को रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंधों (Economic Sanctions) की घोषणा की है. उन्होंने संसद में यूक्रेन (Ukraine) पर एक बयान में कहा कि आगे के प्रतिबंधों के तहत रूसी बैंकों को लंदन की वित्तीय प्रणाली से बाहर रखा जाएगा. ब्रिटेन ने इससे पहले ही पांच रूसी बैंकों और पुतिन के तीन सहयोगियों के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की थी।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल मीडिया के सामने आए. उन्होंने रूस के 4 बड़े बैंकों पर प्रतिबंध के साथ कई दूसरे आर्थिक पाबंदियों का एलान किया. इसके साथ ही अमेरिका में रूस के दूसरे नंबर के राजनयिक को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है।