रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर परिसर में 25 फरवरी से 6 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ होलोग्राम शो होगा। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ 25 फरवरी को शाम 6 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और विधायक कुलदीप जुनेजा करेंगे। इस अवसर पर शान्ति सरोवर में 40 फीट उॅचा आकर्षक शिवलिंग बनाया गया है, जिसे विशेष रूप से दिल्ली से तैयार कर मंगाया गया है। इसके अलावा द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी भी सजायी गई है। इसका अवलोकन करने का समय प्रतिदिन शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च को सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक दर्शन किया जा सकेगा। झाँकी के अन्तर्गत परमपिता परमात्मा शिव की यादगार द्वादश ज्योतिर्लिंगों के इतिहास एवं महत्व को संगीतमय कमेन्ट्री के माध्यम से बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा होलोग्राम शो एवं एल. सी. डी. प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े पर्दे पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के इतिहास और महत्व की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी।
सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर –
महाशिवरात्रि के पश्चात सोमवार, 7 मार्च से शान्ति सरोवर और चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्रों में सात दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया गया है। शिविर में भाग लेने के लिए प्रात: 7 से 8.30 अथवा सायं 7 से 8.30 बजे में से कोई भी एक समय निश्चित करके लाभ लिया जा सकता है।