छिंदवाड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गृह क्षेत्र शिकारपुर में अपने सांसद बेटे नकुलनाथ और बहु प्रिया नाथ के साथ सुबह 7:30 बजे मतदान किया। यह दूसरा मौका था जब कमलनाथ में विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया हो। कमलनाथ मतदान करने से पहले शिकारपुर के हनुमान मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कि इस दौरान पूजा अर्चना के बाद उन्होंने शिकारपुर में अपना वोट डाला।
कमलनाथ बोले मुझे विश्वास है जनता सच्चाई का साथ देगी
वोट डालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार जनता इस बार सच्चाई का साथ देगी। उनसे जब पूछा गया कि इस बार कांग्रेसी कितनी सीट आ रही है तो कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं की इतनी सीट आएगी उतनी सीट आएगी यह जनता तय करेगी की कितनी सीट आएगी मैं जनता पर छोड़ता हूं।
युवाओं से कहा बड़ी समझदारी से करें अपने वोट का प्रयोग
कमलनाथ ने इस दौरान युवा वोटर को लेकर एक संदेश भी दिया उन्होंने कहा कि वह युवा वोटरों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह बड़ी समझदारी और सूझबूझ के साथ अपने पहले वोट का प्रयोग करे।
उन्होंने कहा कि कुछ घंटे पहले तक भाजपा के पास प्रशासन पुलिस और पैसा था मेरे पास कल दिन भर फोन आते रहे वीडियो भी आए कि किस तरह से प्रशासन का दुरुपयोग हो रहा है मध्य प्रदेश को शिवराज सिंह चौहान ने पूरी तरह से चौपट और बर्बाद कर दिया है।