महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती पर लगी मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी
भिलाईनगर। प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा रिसाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँंधी की 150वीं जयंती पर लगाई गई मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी ‘स्वच्छता ही सेवा है’ व ‘नो सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उद्घाटन दुर्ग के जिलाधिकारी अंकित आनंद के हाथों हुआ। इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट के कार्यापालक निदेशक एस.के.दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी अंकित आनंद ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय के प्रमुख शैलेष फाये ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया व प्रदर्शनी से संबंधित बीज वक्तव्य दिया।
जिलाधिकारी अंकित आनंद ने भिलाई स्टील प्लांट द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के डीजीएम प्रशांत तिवारी ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। बीएसपी के कार्यापालक निदेशक एस.के. दुबे व जनसंपर्क विभाग के महाप्रबंधक जैकेब कुरियन ने जिलाधिकारी अंकित आनंद को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी अंकित आनंद ने प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि, इसके माध्यम से उन्हें राष्ट्रपिता के संबंध में कई नई जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी द्वारा दिखाए राह पर चलकर धरा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। कार्यापालक निदेशक एस.के. दुबे ने भी बीएसपी द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा की।