हमें अपनी भाषा के प्रयोग करने पर गर्व होना चाहिए – सुरेश कुमार दुबे
भिलाईनगर। राजभाषा हिंदी में प्रचार-प्रसार की कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संयुक्त राजभाषा क्विज चैम्पियन ट्रॉफी-2019 का आयोजन 28 नवंबर को कार्यपालक निदेशक सुरेश कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक प्रभारी विजय मैराल, की अध्यक्षता एवं महाप्रबंधक प्लेट मिल एस.के.वर्मा एवं राजभाषा अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, सेक्टर 10 श्रीमती प्रतीका गार्गव साकल्ले के निर्णायकत्व में मानव संसाधन विकास केंद्र के भूतल सभागारे मे संपन्न हुआ। इस आयोजन मे संयंत्र एवं नराकास की 70 टीमों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, तत्पश्चात अभ्यागत अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। राजभाषा विभाग प्रमुख डॉ.बी.एम.तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त राजभाषा क्विज चैम्पियन ट्रॉफी प्रतियोगिता एवं उसके नियमों के बारे में संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार दुबे, कार्यपालक निदेशक ने कहा कि, संयंत्र प्रबंधन द्वारा वार्षिक स्तर पर आयोजित यह क्विज प्रतियोगिता कार्मिकों को हिंदी में काम करने के लिए एक अच्छे मंच के रूप में जानी जाती है, जिसके चलते पूरे संयंत्र में हिंदीमय वातावरण बना हुआ है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी विजय मैराल ने कहा कि, आज का यह संयुक्त क्विज प्रतियोगिता हिंदी अनुपालन की दिशा में किया गया एक कारगर कदम है, जिससे संयंत्र एवं नराकास संस्थानों में सकारात्मक माहौल बनेगा। आज की आपकी उपस्थिति यह साबित करती है कि, हम हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करके ही दम लेंगे।
सभी विजयी प्रतिभागियों के अतिरिक्त दर्शक दीर्घा से संजीव सिंह एवं किशोर तिवारी को सर्वाधिक प्रश्नों के सही उत्तर देने के फ लस्वरूप बम्पर पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर निर्णायक द्वय को सम्मान इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय मैराल, महाप्रबंधक प्रभारी संपर्क एवं प्रशासन के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में दोनों चक्रों का संचालन डी.के.मेश्राम एवं मो.नईम, राजभाषा विभाग द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.बी.एम.तिवारी, उप महाप्रबंधक राजभाषा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में राजभाषा विभागीय टीम की सराहनीय भूमिका रही।