कार्टूनिस्ट राव को यूआरएफ लेजेंडरी अवार्ड

भिलाईनगर। भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर अफसर व देश के जाने.माने कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव को यूनिवर्सल रिकार्ड फोरम लेजेंडरी अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले देश भर के 5 व्यक्तित्वों सहित पांडुरंग राव को यह सम्मान दिया जा रहा है। उन्हें कार्टून कला के क्षेत्र में 40 साल से अद्वितीय योगदान और सृजनात्मक कार्यों के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। हाल ही में उन्हें यूआरएफ एशिया रिकार्ड 2019 और इसके पहले यूआरएफ टॉप टैलेंट अवार्ड 2018 से उन्हें नवाजा जा चुका है। अपनी कला की बदौलत अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रदर्शनियों में भागीदारी की वजह से लिम्का बुक ऑफ रिकाड्र्स में 15 बार, इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में 10 बार और यूनिक वल्र्ड रिकार्ड व वल्र्ड अमेजिंग रिकार्ड में 4-4 बार उनका नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने अपनी अब तक की तमाम उपलब्धियों का श्रेय इस्पात नगरी भिलाई के नाम किया है। पांडुरंगा राव का कहना है कि, भिलाई स्टील प्लांट की सेवा के दौरान उन्हें अपनी कार्टून कला को परवान चढ़ाने मैनेजमेंट ने भरपूर अवसर दिया, इस वजह से वह देश-विदेश में अपनी कला पहुंँचा पाए। सेवानिवृत्ति के बाद बैंगलुरू में रह रहे पांडुरंगा राव अगले सप्ताह भिलाई पहँुंच रहे हैं, जहाँं वे विभिन्न स्कूलों में कार्टून कला को लेकर बच्चों के बीच कार्यशाला करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *