प्रसूता के इलाज में लापरवाही पर हॉस्पिटल सील, संचालक एवं मैनेजर गिरफ्तार

मुंगेली.

जूनापारा तखतपुर निवासी प्रार्थी दुर्गेश कुमार राजपूत ने थाना लोरमी में दिनांक 27.10.2023 को  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26-27.10.2023 की रात्रि प्रार्थी अपनी गर्भवती पत्नी शारदा राजपूत को डिलीवरी हेतु लोरमी शासकीय अस्पताल भर्ती कराया था। जहां से आन्या अस्पताल के लोरमी के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई।

मामले की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान लोरमी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आन्या हॉस्पिटल के संचालक महेन्द्र साहू एवं मैनेजर जितेन्द्र साहू को पूछताछ करते हुए हॉस्पिटल चलाने एवं बाहर से डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस दिया गया, जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी हॉस्पिटल संचालक महेन्द्र साहू तथा मैनेजर जितेन्द्र साहू के द्वारा बिना लाईसेंस हॉस्पिटल संचालित करना एवं बिना डिग्री प्राप्त सर्जन बुलाकर गलत इलाज करने से गर्भवती महिला की मृत्यु होना पाये जाने पर हॉस्पिटल को सील  कर दिया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 373/2023 धारा 304, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।