बांस प्रसंस्करण केन्द्र डोंगरगांव में 15 दिवसीय बांस हस्तशिल्प कला का हुआ शुभारंभ

बांस हस्तशिल्प कला में पारंगत होकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा कर सकेंगे
राजनांदगांव।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन गुरूनाथन एवं उप वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव के मार्गदर्शन में बांस प्रसंस्करण केन्द्र डोंगरगांव में बांस हस्तशिल्प कला का 15 दिवस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मुख्य आतिथ्य नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरा निषाद, अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बोरकर एवं पार्षद श्रीमती वैशाली बोरकर, पार्षद गिरिजा शंकर उइके, समाजसेवी डॉ. नरेन्द्र साहू, बांस हस्तशिल्प कला अध्यक्ष चंद्रशेखर उइके, बांस हस्तशिल्प कला महिला अध्यक्ष श्रीमती दीपा उइके की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हीरा निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि बांस से परंपरागत उत्पादों को बनाने के साथ हस्तशिल्प कला में पारंगत होकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीरेन्द्र बोरकर ने वन विभाग द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की एवं उपस्थित लोगों को इसमें शामिल होकर हस्तशिल्प कला में पारंगत होकर अपने परिजनों को भी माहिर करने की बात कही। वनमण्डाधिकारी एन गुरूनाथन ने बांस शिल्प कला के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए हरसंभव सहयोग आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *