धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज आबकारी टीम द्वारा भोयना पुल के पास रामसिंह कमार से नौ लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब का अवैध परिवहन करते पाया गया। इसके मद्देनजर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 59(क) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। गौरतलब है कि भोयना के आसपास के क्षेत्र में मदिरा के अवैध कारोबार की लगातार शिकायत मिल रही थी। पतासाजी के बाद आबकारी टीम धमतरी द्वारा नाका लगाकर आरोपी को पकड़ा गया।