धमतरी । शासकीय नवीन महाविद्यालय, आमदी के प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर चौबे के कुशल दिशा निर्देश व तरूण बैनर्जी, सहा.प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान एवं डॉ.गौकरण प्रसाद जायसवाल, सहा.प्राध्यापक हिन्दी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्याल के तरूण बैनर्जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान के निर्माण, उद्देश्य, अनुच्छेद, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों को विस्तार से बताया। डॉ.जी.पी.जासवाल ने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए हम सबको संविधान का सम्मान करना चाहिए कहा। कु. माधु ने संविधना के प्रस्तावना का वाचन किया, कु. चांदनी, कु. ललिता, खिलेश्वरी एवं शंतनु ने संविधान द्वारा प्रदत मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता कु. नेहा साहू, कु.तृप्ति योगी, कामिनी सिन्हा,स्वाति दुबे, युगेश्वर साहू, गोपाल देवांगन रामरती निषाद का प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएॅं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।