कांग्रेस ने चुनाव के लिए समन्वय समिति का किया गठन

जयपुर.

कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए समन्वय समिति का गठन कर दिया। वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लक्ष्मण सिंह रावत और नीरज डांगी को संयोजक बनाया गया, जबकि रामसिंह कस्वां को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समन्वय समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। 43 प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस सूची में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान को टिकट दिया है। वहीं बानसूर से उद्योग मंत्री शकुंतला रावत को भी टिकट फिर से दिया गया है।

शकुंतला रावत को फिर से किया गया रिपीट

आपको बता दें की जुबेर खान की पत्नी साफिया जुबेर खान वर्तमान में रामगढ़ से विधायक हैं। जबकि शकुंतला रावत बानसूर से विधायक होने के साथ ही उद्योग मंत्री भी है। लगातार बानसूर से शकुंतला रावत का कोई विकल्प नहीं होने के कारण शकुंतला रावत को फिर से रिपीट किया गया है। शकुंतला रावत उस समय भी कांग्रेस के लिए सीट निकलकर लाई जब एक भी विधायक कांग्रेस का नहीं जीता था। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान को टिकट देकर एक बार फिर रामगढ़ विधानसभा में मैंव बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते कांग्रेस ने फिर विश्वास जताया है।