MP में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, BJP से आए 5 नेताओं को टिकट

भोपाल

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 88 उम्मीदवार हैं. पार्टी ने तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं.

वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति का टिकट काटने के बाद कांग्रेस ने उन्हें गोटेगांव से फिर उतारा. पहली लिस्ट में प्रजापति का टिकट कट गया था लेकिन दबाव के कारण दूसरी सूची में गोटेगांव से कांग्रेस ने उम्मीदवार बदल कर प्रजापति को फिर से मौका दे दिया.

कांग्रेस ने इन प्रमुख सीटों पर उतारे ये उम्मीदवार

कांग्रेस की इस लिस्ट में मुरैना से दिनेश गुर्जर, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गुना से पंकज कनेरिया, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

कुछ ही दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिनमें मध्य प्रदेश एक बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का भी नाम था. उन्हें छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है.

दूसरी लिस्ट जारी होने पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 88 प्रत्याशियों दूसरी सूची जारी कर दी है. मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिर्फ विधायक बनने के लिए खड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य संवारने के लिए चुनाव के मैदान में उतरे हैं…”

किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस की इस लिस्ट में सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिकरवार, मुरैना से दिनेश गुर्जर, दिमनी से रविन्द्र सिंह तोमर, अंबाह से देवेन्द्र सिकरवार, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, गोहद से केशव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, दतिया से राजेन्द्र भारती, पिछोर से अरविंद सिंह लोधी, गुना से पंकज कनेरिया, बीनै से निर्मला सप्रे, खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल, सागर से निधि जैन, दमोह से अजय टंडन, पन्ना से भरत मिलन पांडे, मैहर से धर्मेश घाई, रामपुर बघेलान से रामशंकर पयासी, सिरमौर से राम गरीब कोल, सेमारिया से अभय मिश्रा, देवतलाब से पदमेश गौतम, रीवा से राजेन्द्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह, देवसर से वंशमानी प्रसाद वर्मा, को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, देवास से प्रदीप चौधरी, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल और उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपी रहे सुनील सराफ को कोतमा से वापस टिकट दिया है। जबकि मुरैना से राकेश मवई का टिकट काटकर कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर को टिकट दिया है। भिंड सीट पार्टी ने पुराने ज़मीनी नेता राकेश चतुर्वेदी को मैदान में उतारा है। केंद्रीय नेतृत्व के पहले नकुलनाथ ने जो तीन टिकट घोषित किए थे। पार्टी ने उन तीनों सीट अमरवाड़ा ,परासिया और पांढुर्णा पर उम्मीदवार घोषित किए है।

भोपाल उत्तर से आतिफ अकील को टिकट
भोजपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थक बद्री चौहान को टिकट नहीं देकर ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समर्थक राजकुमार पटेल को टिकट दिया है। भोपाल उत्तर से आरिफ अकील के भाई को टिकट नहीं देते हुए उनके बेटे आतिफ अकील को मैदान में उतारा गया है। भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चली। कमलनाथ समर्थक संजीव सक्सेना को टिकट नहीं मिला। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

गोविंदपुरा से रविंद्र साहू को मिला टिकट
गोविंदपुरा से भी दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू को टिकट मिला है। जबकि शुजालपुर से दिग्विजय सिंह समर्थक बंटी बना का टिकट काटकर कमलनाथ समर्थक रामवीर सिकरवार को टिकट दिया गया। धार से कमलनाथ समर्थक कुलदीप बुंदेला का टिकट काट दिया गया है। यहां से दिग्विजय सिंह समर्थक गौतम परिवार को टिकट दिया गया। महू से दल बदल कर आए रामकिशोर शुक्ला को टिकट दिया गया। जबकि जावद सीट से भी हाल ही में दल बदल कर कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया।

देवतालाब से गिरीश गौतम के खिलाफ पद्मेश गौतम को टिकट
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार गिरीश गौतम के खिलाफ उनके भतीजे पद्मेश गौतम को देवतालाब से उतारा है। गिरीश गौतम पिछ्ला चुनाव बेहद कम अंतर से जीते थे। पार्टी ने चार विधायकों के टिकट काटे हैं। सुमावली से अजब सिंह कुशवाह, मुरैना से राकेश मावाई, गोहद से मेवाराम जाटव और सेंधवा से ग्यारसी लाल रावत का टिकट काटा गया है। जबकि बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

निवास विधानसभा सीट से चैन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने रवींद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है।  रतलाम शहर विधानसभा सीट से पारस सखलेचा कांग्रेस उम्मीदवार होंगे।