नगरी। नगरी तहसील के ग्राम उमरगांव में त्रिदिवसीय राज्यस्तरीय बालिका टेनिस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 11 फरवरी से 13 फरवरी तक हाईस्कूल मैदान में गल्र्स इलेवन क्रिकेट क्लब व ग्राम वासी के सहयोग से किया जा रहा है। इस स्पर्धा में विजेता टीम को नगद राशि व ट्रॉफी भेट कर सम्मानित किया जायेगा।जिसमें प्रथम पुरस्कार नगद राशि 8022, द्वितीय पुरस्कार 5022 व तृतीय पुरस्कार 3022 रू दिया जावेगा।
तथा बेस्ट मेन, बेस्ट बॉलर,बेस्ट कीपर, बेस्ट केचर,बेस्ट फील्डर,बेस्ट एम्पायर,बेस्ट कोच, बेस्ट दर्शक,व प्रत्येक मैच पर मैन आफ दी मैच,तथा मैन आफ दी सीरीज़ से भी नवाजा जाएगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कु.भावना नेताम,उपाध्यक्ष कु.द्रोपती मरकाम,कोषाध्यक्ष कु योगमाया मरकाम,सचिव विधिका मरकाम,सहसचिव कु.चेतना पुजारी ने बताया कि इस स्पर्धा में भाग लेने बाले सभी बालिका खिलाडिय़ों के लिए भोजन की व्यवस्था व पुरस्कार की राशि समिति द्वारा की गई है।जो प्रतिभागी टीप इस स्पर्धा में भाग लेना चाहती है वे प्रवेश शुल्क 250 रू के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 9 फरवरी तक वासुदेव कुमार मो.7587423923,सोमन नेताम मो. 8959698347, लोकेश कुंजाम मो.9644959487,व किशोर भंडारी मो.8959472950 से सम्पर्क कर पंजीयन कराकर स्पर्धा में अपनी टीम का नाम सुरक्षित करा सकते हैं।पदाधिकारियों ने आगे बताया कि प्रत्येक मैच में 6-6 ओवर का होगा व विवाद की स्थिति में समिति व निर्णायक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।प्राकृतिक आपदा पर समिति का कोई जवाबदारी नही होगा।तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी खिलाडिय़ों को को मास्क लगाकर अपने पूरी तैयारी के साथ मैच के आधा घण्टा पूर्व पहुचना होगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पटेल लीलम्बर शेष,ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार मारकोले, सामाजिक कार्यकर्ता महेश अग्रवाल, अंगेश हिरवानी, देवेंद्र सेन,वेददास मानिकपुरी,सहित ग्रामवासी मंसा सोम,घुरऊ राम शेष,सीताराम ध्रुव,धनेश मरकाम,हेमन्त ठाकुर, ओमप्रकाश नेताम, विश्राम मरकाम,श्रवण कुमार शेष सहित आदि लोगो ने जोर शोर से जुटे हुए हैं।