जगदलपुर। इंदिरा स्टेडियम में इन दिनों निर्माण का कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य में लगे एक टिप्पर वाहन स्टेडियम के पिछले गेट से टकरा गया, जिससे गेट का कंक्रीट ढह गया जिसमें टिप्पर वाहन फंस इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। निर्माण कार्य में लगे लोगों का कहना है कि, कई दिनों से टिप्पर निर्माण सामग्री लेकर इस गेट से आ जा रहे हैं, परन्तु आज पहली बार टिप्पर इस गेट से टकराने के कारण इसमें फंसा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।