बिलासपुर। मामूली बात पर चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाला नाबालिग रायपुर में जाकर छिप गया। आठ घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपित को रायपुर के मौदहापारा में घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू जब्त कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि जबड़ापारा में रहने वाला राजेंद्र केंवट(29) बुधवार को रिश्तेदार के दशगात्र में शामिल होने चांटीडीह गए थे। रात आठ बजे कार्यक्रम निपटा कर वे रिश्तेदारों के साथ घर के पास ही नदी में बन रही सड़क पर टहलने के लिए गए थे। इस बीच चांटीडीह में रहने वाला नाबालिग और उसका साथी आवेश कुरैशी वहां आया। उसने नदी किनारे खड़े राजेंद्र और उसके साथ आए लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आवेश और नाबालिग मारपीट पर उतारू हो गए। इस बीच राजेंद्र की मां लक्षन बाई भी वहां आ गई। महिला अपने बेटे को वहां से खींचकर ले जाने लगी। इसी बीच नाबालिग ने राजेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल राजेंद्र वहीं पर गिर गया। उसे मां और भाई सिम्स ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि आरोपित नाबालिग रायपुर में जाकर छिप गया है। इस पर पुलिस ने रायपुर के मौदहापारा में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। वहीं, उसके साथ आवेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और उसकी बाइक को जब्त किया गया है।